सहकार सृष्टि



कुचामन/निमोद 24 अक्टूबर।
बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्राम सेवा सहकारी समिति लि०निमोद की साधारण सभा की बैठक आज दोपहर को समिति के अध्यक्ष खेमाराम बुगालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस आमसभा में गत आमसभा की कार्यवाही की तथा उसके बाद में संचालक मंडल की बैठकों के निर्णयों की पुष्टि, वर्ष 2023-24 के ऑडिटेड लेखों तथा ऑडिट आक्षेपों की पूर्ति तथा बजट से अधिक हुए व्यय की पुष्टि, कतिपय निर्माण व मरम्मत कार्यों की मंजूरी, स्टाफ के स्वीकृत रिक्त पदों पर रद्दोबदल (रिशफलिंग) से नियुक्ति का अनुमोदन, वित्तीय मामलों की स्वीकृति, आगामी वर्ष 2024- 25 के लेखों के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति जैसे अनेक प्रस्ताव पारित किये गए।
आम सभा की विषयवार कार्रवाई सम्पन्न होने के उपरांत समिति सदस्य श्री भंवरू खां जिनके सौजन्य से समिति को मेडीकल शॉप के लिए भूमि प्राप्त हुई, का आज की आम सभा में बहुमान किया गया। इसी प्रकार समिति के एक अन्य सदस्य धर्मेन्द्र सिंह का भी आम सभा में बहुमान किया गया, जिन्होंने समिति की एक कार्मिक का रास्ते में एक्सीडेंट हो जाने पर उनको अस्पताल ले जाने और उनके पास की धन राशि की सुरक्षा का दायित्व निभाया। इनके अतिरिक्त एक और महानुभाव मुकेशकुमार थोरी, एडवोकेट एवं धनकोली समिति के अध्यक्ष का भी आज आमसभा में बहुमान किया गया। इन्होंने मौलासर की सीमा में भूमि ख़रीद व रजिस्ट्री के मामले में हमारी समिति के हित में सलाह व सहयोग दिया तथा अपना मेहनताना भी नहीं लिया। उक्त तीनों व्यक्तियों को आम सभा में साफा पहना कर स्वागत किया गया।
समिति की आमसभा की कार्यवाही का सफल संचालन किशन लाल मुंड द्वारा किया गया।